आयुष गंगवार, सितम्बर 7 -- प्रदूषण का दंश झेल रही हिंडन को गाजियाबाद में निर्मल करने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। गाजियाबाद में हिंडन को गंदा कर रहे सभी नौ नालों का पानी एसटीपी में शोधित किया जाएगा और फिर इसे हिंडन में डाला जाएगा। हिंडन सालों से प्रदूषित हो रही है। उद्योगों के रासायनिक अपशिष्ट से लेकर घरों से निकली गंदगी नालों के जरिये हिंडन में डाला जा रहा है। इसे लेकर एनजीटी ने भी नाराजगी जताई थी। हिंडन की स्वच्छता को वापस लाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद जल निगम ने इसका सर्वे किया।हिंडन नदी में कोई जलीय जीव जीवित नहीं सर्वे में सामने आया है कि गाजियाबाद में नौ नाले सीधे हिंडन में गंदगी गिरा रहे हैं। इन नालों के जरिये रोजाना 150 एमएलडी गंदा पानी हिंडन में गिर रहा है, जिस कारण...