नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह घने धुंध की चादर में लिपटी नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। वहीं बवाना में ये सबसे ज्यादा 435 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में है। GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान)-IV के प्रभाव में होने के बावजूद, प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इसी के साथ राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में पहुंच गई। बवाना में एक्यूआई 435 दर्ज किया गया जबकि आनंद विहार में 429 दर्ज किया गया। पंजाब बाग में 411, आरके पुरम में 397, चांदनी चौक में ये 390 दर्ज किया गया। इंडिया...