लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- पलियाकलां। लखनऊ से हवाई यात्रा तय कर आया चार्टर प्लेन रविवार को चार सवारियों को लेकर पलिया हवाई पट्टी पर उतरा। यात्रियों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल थे। इधर से सवारियों के न होने के चलते प्लेन को खाली वापस जाना पड़ा। बत दें कि पलिया के मुजहा स्थित हवाई पट्टी का हाल ही में शुभारंभ किया गया था। हवाई पट्टी से प्लेन यात्रा शुरू होने से दुधवा के पर्यटन में उछाल के साथ व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन लोगों की माने तो पलिया से लखनऊ जाने के लिए हवाई यात्रा का तय किया गया किराया काफी अधिक है जिसके चलते व्यापारी से लेकर आम जनता हवाई सफर तय करने से परहेज कर रही है। लोगों का मानना है कि बेशक पन्द्रह दिन में एक प्लेन की सुविधा हो लेकिन उसका किराया अगर दो से ढाई हजार रुपए तक हो जाए तो यात्रियों...