अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बिना ले आउट पास कराये ही अवैध रूप से प्लाटिंग किये जाने के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी अभियान के तहत शनिवार को ग्राम सभा पलिया शाहबदी में 40 विस्वा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण करा दिया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव हेम सिंह ने बताया कि प्राधिकरण सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पलिया शाहबदी में कुल लगभग 40 विस्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण से बिना ले-आउट/मानचित्र स्वीकृत कराये किसी भी प्रकार का निर्माण/विकास न कराया जाए। प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट के भूमि का ही क्रय-विक्रय किया जाए। प्राधिकर...