लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- पलिया ब्लाक में पंचायत सचिव ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। पलिया ब्लाक के सचिवों ने बताया कि आनलाइन उपस्थित अव्यवहारिक है। इससे शासकीय कार्यों में बांध उत्पन्न होगी। सचिवों ने बताया है कि वह आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में पंद्रह दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन करेंगें। कहा कि एक दिसंबर से चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर सरकारी कार्य करेंगे। पांच दिसंबर को सुबह से दोपहर एक बजे तक विकास खंड पलिया में सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व डीएम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 15 दिसंबर को ई ग्राम स्वराज को जटिल भुगतान की प्रणाली के विरोध में विकास खंड व मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा। कहा कि वह सभी डोंगल कार्यालय पर जमा करने का कार्य कर...