लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- पलिया में ब्राड गेज रेल लाइन को लेकर पलिया में चल रही 'रेल नही तो वोट नहीं मुहिम को गम्भीरता से लेते हुए विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए क्षेत्रवासियों की समस्या रखी। शनिवार को विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनसे पलिया में रेल लाइन ब्रॉडगेज देने के बारे में विस्तार से चर्चा की। विधायक ने ब्रॉडगेज रेल लाइन चालू कराने के लिए केंद्र सरकार से कहने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। साथ ही समाजवादी सरकार में थारू समाज के सैकड़ों लोगों पर वन विभाग द्वारा किए गए मुकदमों को समाप्त करने की भी मांग की। विधायक ने कहा कि थारू समाज के सभी लोग निर्दोष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...