लखीमपुरखीरी, सितम्बर 30 -- बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों का संचालन पलिया से होकर नानपारा तक किए जाने की मांग को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। मंगलवार को भी कई संगठनों के लोग पलिया रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और उन्होंने छह अक्टूबर से क्रमिक अनशन करने की घोषणा की। पलिया में ब्राडगेज रेललाइन को बहराइच तक करने समेत जब तक ब्राॅडगेज नहीं होता है तब तक मीटरगेज की लाइनों पर ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग पलिया समेत आसपास क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। मंगलवार को भी क्षेत्रीय कई लोग रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और अपनी मांग को दोहराते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही। बैठक में तय किया गया कि छह अक्टूबर से क्रमिक अनशन की शुरूआत कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान कृष्णा अधिकारी, कमलेश राय, आरती राय, रामकिशुन, सूरज गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे...