लखनऊ, फरवरी 1 -- उड़ान योजना में नए एयरपोर्ट शामिल, यूपी को भी मिलेगा लाभ लखनऊ प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय बजट में शनिवार को 'उड़ान योजना के विस्तार की बात कही गई है। देश में कुल 120 नए हवाई अड्डे तैयार होंगे। इस घोषणा के बाद पलिया में एयरपोर्ट बनने और फुर्सतगंज को विस्तार मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। फुर्सतगंज एयरपोर्ट के विकास में 12 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यहां से दिल्ली और अन्य जिलों के लिए फ्लाइटें शुरू होंगी। इस एयरपोर्ट को संवारने के लिए उस वक्त यहां की सांसद रहीं स्मृति ईरानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा था। फुर्सतगंज एयरपोर्ट से फ्लाइटें शुरू होती हैं तो अमेठी के अलावा सुलतानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ जिलों के लोगों को सुविधा मिलेगी। प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग के अनुसार एयरपोर्ट का कार्य पूर...