लखीमपुरखीरी, जून 25 -- पलिया ब्लाक में खंड विकास अधिकारी संगीता यादव का नकहा ट्रांसफर होने के बाद बहराइच से आए खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी ने पलिया ब्लाक में पहुंचकर चार्ज संभाला। चार्ज संभालते ही खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी ने सबसे पहले ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक भारत सिंह व काउंसलर अंकित दीक्षित मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों से पंचायत की समस्या समय से समाधान करने की बात कही और बाढ़ आपदा के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही संचालित रोग के बारे में जानकारी ली मनरेगा से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पंचायत आवास पर समय से बैठने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आवास सर्वे को लेकर जांच करके निष्पक्ष आवास दि...