लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- शहर के पलिया बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। वहां आसपास में खड़ी बसों को हटाकर उनका बचाया गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग में बसों के साथ एक चाय का होटल भी जल गया। शहर की निघासन रोड पलिया बस अड्डे पर मंगलवार की रात कई बसें खड़ी थी। रात करीब साढ़े 11 बजे दो बसों में अचानक आग लग गई। बस अड्डे पर मौजूद चालक और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों बसें आग की चपेट में आकर जलने लगी। आग बेकाबू देख लोगों ने सूचना सदर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो स...