हरदोई, अगस्त 5 -- हरपालपुर। पलिया तिराहा बड़ागांव मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से करीब 50 मीटर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। हरपालपुर निवासी बबलू गुजराती, अमित शर्मा, विमलेश शर्मा और राज प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया पलिया तिराहा से बड़ागांव जाने वाले मार्ग की हालत बहुत दयनीय है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी सड़क पर भरा है। सड़क से ऊपर करीब दो फीट पानी भरा होने से तालाब सा नजारा दिखता है। आए दिन दोपहिया वाहनों के गिरने से तमाम राहगीर चुटहिल हो रहे हैं। कई बार स्कूली बच्चे भी पानी में गिरकर जाते है। जिससे उनकी ड्रेस तथा किताबें भी खराब हो जाती हैं।व्यापारी राजेश राजपूत ने बताया पलिया तिराहा से लेकर ब्रह्मदेव पुलिया तक करीब 300 मीटर सड़क की हालत बहुत ही खराब हो गई है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। व...