लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- पलिया को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा गया है। ज्ञापन में हवाई पट्टी, दुधवा नेशनल पार्क व भारत नेपाल सीमा सहित अन्य बिंदुओं को दर्शाते हुए जिला बनाए जाने की आवश्यकताएं गिनाईं गईं हैं। शुक्रवार को पलिया जिला बनाओ मंच के बैनर तले मंच के संयोजक व भाजपा नेता रवि गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में देश की आंतरिक सुरक्षा व राष्ट्रीय सम्मान के लिए पलिया को जिला बनाए जाने की आवश्यक रखी गई। इसके अलावा पलिया क्षेत्र की विशेषताओं जैसे पलिया स्थित हवाई पट्टी, दुधवा नेशनल पार्क, भारतीय सेना एसएसबी मुख्यालय, जिले का सबसे बड़ा क्षेत्र फल, भारत नेपाल सीमा, जिला मुख्यालय की पलिया तहसील के गांवों से बड़...