लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। पलिया के एसडीएम द्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर दर्ज कराए गए मुकदमे पर सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक केके शुक्ल गुड्डू की अध्यक्षता में हुई। अधिवक्ताओं का कहना था कि पलिया तहसील बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो एवं अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध मनमाने ढंग से फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं और उनके विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई से बार-बेंच के संबंध प्रभावित होते हैं। कहा गया कि यदि प्रशासनिक अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर अधिवक्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास करेंगे तो अधिवक्ता समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा। बैठक के बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी के माध्यम से भेजा गया है। यहां एसोसिएशन के मंत्री अनूप वर्मा, ...