लखीमपुरखीरी, जून 17 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र के छेदनीपुरवा गांव निवासी एक युवक संदिग्ध अवस्था में बसंतापुर कलां जाने वाले पर घायल अवस्था में पड़ा मिला। घायल को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी व पिता ने पास के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। छेदनीपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय निर्मल पुत्र ओमकार रविवार की देर शाम घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि पास का ही एक युवक उसके घर आया और जूस पीने पलिया जाने की बात कहते हुए उसे लेकर निकला। पत्नी ने काफी रोका लेकिन उक्त युवक उसको जबरदस्ती लेकर चला गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि निर्मल का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद परिजन जब बसंतापुर कलां घटनास्थल पर पहुंचे तो निर्मल घायल था। एम्बुलेंस की मदद से उसको पलिया सरकारी अस्पता...