पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- कलीनगर। यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 के दूसरे मुकाबले में पलास एकेडमी रुद्रपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार इलेवन कलीनगर को 72 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पलास एकेडमी रुद्रपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रुद्रपुर की ओर से दीपचंद ने 43 रन, ब्रजेश ने 39 रन और बंटा ने 27 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कलीनगर की तरफ से आकाश पाण्डेय ने 4 विकेट झटके, जबकि निखिल ने 2 और अशोक, पंकज व शेर खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन कलीनगर की टीम दबाव में बिखर गई। आकाश पाण्डेय ने 53 रन और सावन ने 20 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पलास एकेडमी की ओर से दीपचंद, हिमांशु और अनिल ने 2-2 विकेट लि...