अररिया, मई 23 -- पलासी। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। खास बात ये कि अपहरण का आरोप एक 17 वर्षीय किशोर पर लगा है। घटना बीते 21 मई की शाम की उस समय की है जब किशोरी पास के दुकान पर सामान लाने गयी थी। इस बाबत अपहृता के नानी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। इसमें दो महिलाएं पमरा मांझी व ललिता देवी भी शामिल हैं। पीड़िता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीया नतनी बचपन से ही मेरे यहां रहती है। 21 मई की संध्या करीब छह बजे वह (नतनी) पड़ोस की दुकान में सामान लाने गयी थी। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन के क्रम में पता चला कि उनकी नतनी को गांव के ही 17 वर्षीय किशोर लेकर भगा गया है। इस संबंध में उनके घर जाकर परिजनों से पुछने पर उक्त लो...