अररिया, अक्टूबर 14 -- बीईओ को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई पलासी, (ए.सं)। सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय पलासी में सेवा निवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। वहीं मंच संचालन लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार रंजीत ने की। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपने चहेते शिक्षा पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर, बुके देकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं जिला से आए हुए शिक्षक संघ के विभिन्न पदाधिकारियों को भी फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नयव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार साह का शिक्षकों द्वारा भव्य...