अररिया, अगस्त 21 -- पलासी, (ए.सं) बुधवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पलासी में रसोइया सह सहायक का एक दिवसीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उदघाटन बीईओ प्रतिमा कुमारी,एमडीएम बीआरपी मोहम्मद शाहबाज अली व एचएम मोहम्मद आरफीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में बीईओ प्रतिमा कुमारी ने इसके उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने सभी रसोइयों को विद्यालय में रसोई घर की साफ-सफाई, मीनू के अनुसार नियमित भोजन बनाने पर विशेष निर्देश दिए। इस क्रम में प्रशिक्षक सह एमडीएम बीआरपी मोहम्मद शाहबाज अली ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड में संचालित 210 विद्यालय के 675 रसोइयों को क्षमता संवर्द्धन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एलईडी प्रोजेक्टर द्वारा दिया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने सभी रसोइयों को रसोई घर,...