अररिया, सितम्बर 24 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड के पंचायत भवन पकरी में मुखिया संगीता मल्लिक की अध्यक्षता में बाल संरक्षण इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक का संचालन रमल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मासूम राजा ने किया। बैठक में जीपीएफटी एवं बाल संरक्षण इकाई की पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस क्रम में मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मल्लिक द्वारा पंचायत के सभी 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करने एवं वैसी लड़कियां जो आठवीं पास करके किसी कारणवश नौंवी में नामांकन नहीं करवा पाई हैं, को चिह्नित कर नौवीं क्लास में उनका नामांकन सुनिश्चित करने व पंचायत के छात्र-छात्राओं को बैंक खाते को आधार से लिंक करने पर चर्चा की गयी। पकरी पंचायत को स्वास्थ्य पंचायत बनाने के लिए परिवार नियोजन के संसाधनों का प्रचार प्रस...