अररिया, मई 12 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के एक गांव से तीन बच्चों की मां का बच्चों सहित अपहरण कर लेने का एक मामला सामने आया है। इस घटना की बात को लेकर अपहृता के पति ने पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा कि उनकी शादी करीब सात वर्ष पूर्व भटनिया गांव की मनोज यादव की पुत्री पम्पी देवी के साथ हुई थी। पत्नी व तीन बच्चे बीते दो मई को समय करीब सात बजे घर से अचानक गायब हो गए। खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। जब तीन मई को आरोपी के घर गया तो गाली-गलौज की। मना करने पर सभी एकमत होकर धक्का मुक्की कर दरवाजे से निकाल दिया। साथ हीं धमकी दिया कि दोबारा इस दरवाजे पर आया तो जान से मार देंगे। उनकी पत्नी एक भर सोना का जेवर व चांदी जेवर 45 भर नगदी 30 हजार रूपये लेकर चला गय...