अररिया, अक्टूबर 8 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान छापेमारी कर कलियागंज सड़क पर खदेड़ कर एक युवक को दबोचा। दबोचे गए मोहम्मद अख्तर आलम धपड़ी गांव का रहने वाला बताया है। तलाशी के दौरान उनके जेब से चार ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। युवक के पास से कुछ नगदी और मोबाइल भी बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गश्ती व छापामारी के दौरान पुलिस टीम कलियागंज वार्ड नंबर 04 की ओर से गुजर रही थी तो सड़क के किनारे दो - तीन लोग दिखे। पुलिस टीम को देखकर सभी भागने लगे। संदेह के आधार पर पीछा कर एक व्यक्ति को दबोच लिया गया। जबकि अन्य गली - कुची का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। दबोचे गये मो अ...