अररिया, नवम्बर 27 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का सीएसपी के जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार एवं अंचल अधिकारी सुशील कान्त सिंह ने विधिवत फीता काट कर किया। मौके पर पलासी सीओ ने कहा कि सीएससी ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब पलासी एवं जोकीहाट प्रखंड के नागरिक अंचल कार्यालय में सीएससी के प्रशिक्षित वीएलई ऑनलाइन राजस्व सेवाएँ उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आमजनों को दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-लगान भुगतान, ई-मापी समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएँ आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त सभी सेवाएं नियत शुल्क पर उपलब्ध कराएंगे। सभी ऑनलाइन राजस्व सेवाओं से संब...