अररिया, नवम्बर 11 -- पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला गांव में देर शाम की घटना मृतका के पिता ने गांव के ही छह लोगों को बनाया नामजद पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला गांव से सोमवार की देर शाम शौच के लिये घर से निकली एक 16 वर्षीय किशोरी की पहले पिटाई की गयी। इसके बाद व गला दबा कर हत्या कर दी गयी। मृतका उजाला हसनपुर नया टोला गांव के मोहम्मद सज्जाद की बेटी थी। इधर सूचना पर पलासी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका उजाला के पिता मोहम्मद सज्जाद ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मोहम्मद मोजस्सिम, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद कैय्यूम, शहजाद, कमरुल व मोहम्मद रज्जाक शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में सूचक सज्जाद आलम ...