अररिया, सितम्बर 21 -- पलासी, (ए.सं) बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलेटर संघ की पलासी प्रखंड इकाई की ओर से शनिवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में सीएचसी पलासी में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गयी। इसके बाद संघ के सचिव सुधा रानी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव पटना को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जहांगीर आलम के माध्यम से एक मांग पत्र भी सौंपा। इस संबंध में धरना में शामिल आशा फैसिलेटर सुधा रानी, मेहर जहां, कांता देवी, शारदा देवी, किश्वरी खातुन, नर्मदा देवी, आशा कार्यकर्ता मांती देवी, सुनीता देवी सुगंधा देवी, सुशीला देवी आदि ने बताया कि सरकार हम सबों के साथ भेदभाव कर रही है। वर्ष 2023 में हड़ताल के दौरान किये गये वादों का भी अब तक अनुपालन नहीं किया गया है। दिये गये मांग पत्र में आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटरों की बढ़ी हु...