अररिया, नवम्बर 27 -- पलासी, (ए. सं) पलासी प्रखंड के पलासी चौक पर इन दिनों जाम के कारण प्रखंड वासी से परेशान हैं। वाहनों द्वारा जाम की स्थिति ऐसी होती है कि आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में राहगीरों व मोटर चालकों को घंटों लग जाता है। खासकर पलासी हटिया के दिन सोमवार व गुरूवार को स्थिति और भयावह हो जाती है। हटिया लगते ही सड़क के दोनों किनारों पर फुटकर दुकानदारों के लगने से सड़कों पर जाम लगनी शुरू हो जाती है और देखते हीं देखते जाम लंबी कतार का रूप धारण कर लेती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम का मुख्य कारण फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा सड़क पर ही दुकान लगाकर सड़क का अतिक्रमण व सड़क के किनारे ही वाहनों का खड़ा करने से होती है। जाम को लेकर मुख्य मार्ग से होकर लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय जदयू नेता सदानंद मंदक, शाद आलम, कम...