अररिया, मई 14 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बीते सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर पलासी मछली पट्टी से अलग - अलग जगहों पर रखे 72 बोतल नेपाली शराब सहित एक मछली व्यवसायी को दबोचा। दबोचे गये तनवीर साकिन ककोड़वा गांव का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मछली पट्टी में एक मछली दुकानदार अवैध रूप से शराब का धंधा करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मछली दुकानदार के फोम के बक्सा के नीचे से 15 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब तथा दुकान के पीछे गड्ढ़े से बोरी में रखा 57 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया। इस क्रम में दुकानदार तनवीर को भी दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया ...