अररिया, नवम्बर 12 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड अन्तर्गत सिकटी व जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस संबंध में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगने लगी। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम के वीवी पैट सहित अन्य गड़बड़ी को लेकर मतदान कुछ विलंब से आरंभ होने की बात बतायी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड के सिकटी विधानसभा अन्तर्गत बूथ नम्बर 273, 278,279, 327, 352 पर ईवीएम के वीवीपैट सहित अन्य गड़बड़ी के कारण कुछ विलम्ब से मतदान आरंभ हुआ। वहीं मतदान के लिए सुबह से ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार बढ़ने लगी। दोपहर को कुछ कमी देखी गयी। ...