अररिया, नवम्बर 11 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र में होने वाले विधानसभा सभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पलासी प्रखंड के एक लाख 71 हजार 936 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि पलासी प्रखंड का 21 पंचायत दो विधानसभा क्षेत्र में बांटा हुआ हैं। सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चहटपुर, धर्मगंज, डेहटी उत्तर, डेहटी दक्षिण, पीपरा बिजवार, कनखूदिया, दिघली, बलुआ कलियागंज,चौरी सहित 10 पंचायत शामिल हैं। वही जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मजलिसपुर, भीखा, पेचैली, राम नगर, पकरी, सोहंदर, नकताखुर्द, ब्रह्कुम्बा, कुजरी, मियांपुर,सहित 11 पंचायत शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 207 मतदान केंद्र बनाया गया हैं। जिस में जोकीहाट विधानसभा में ...