अररिया, दिसम्बर 18 -- अररिया, संवाददाता नव पदस्थापित डीएम विनोद दुहन के निर्देश पर पलासी प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस और खाद दुकानों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। जांच गुरुवार तक चलेगी। जांच में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को पलासी प्रखंड के भ्रमण के दौरान डीएम को प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन-वितरण प्रणाली की दुकानों और उर्वरक विक्रय से संबंधित कई गंभीर शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, लाभुकों को समय पर और निर्धारित मानकों के अनुरूप लाभ नहीं मिलने, अभिलेखों के संधारण में अनियमितता बरतने और निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर विक...