अररिया, नवम्बर 17 -- स्मैक पीने वाला सिल्वर पन्नी, लाइटर, अलग-अलग कंपनियों की मोबाइल जब्त एक युवक भागने में रहे सफल, गुप्त सूचना पर पलासी पुलिस ने की कार्रवाई पलासी, एक संवाददाता गुप्त सूचना पर पलासी पुलिस ने रविवार को बरहट वार्ड नंबर 02 में इश्तियाक के घर में छापेमारी कर 5.9 ग्राम स्मैक, स्मैक पीने वाला सिल्वर पन्नी, 04 पीस लाईटर, तीन अलग अलग कंपनी का मोबाइल जब्त किया। इस क्रम में एक व्यक्ति को भी धर दबोचा गया। इस बाबत एसएचओ मिथिलेश कुमार के लिखित बयान पर पालासी थाना में दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पकड़ाये युवक मुन्ना व फरार युवक मोहम्मद इस्तियाक शामिल हैं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के लिए निकल तो सूचना मिली कि बरहट वार्ड नंबर 02 में इश्तियाक अपने घर में स्मैक का पु...