अररिया, सितम्बर 20 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के झीलमीलिया गांव से चोरों द्वारा एक बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में बाइक मालिक बकराडांगी टोला गोहास निवासी कुणाल कुमार यादव ने पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते पांच सितम्बर की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का खोजबीन करना बताया गया है। दर्ज मामले में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि वे बीते पांच सितम्बर को झील मिलिया गांव जा रहे थे। झीलमिलिया गांव से पहले पीपल पेड़ के समीप बाइक लगाकर शौच करने कुछ दूर चला गया। शौच करके वापस आया, तो बाइक गायब पाया। खोजबीन के दौरान भी बाइक का अब तक पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...