अररिया, मार्च 20 -- पलासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के जहांनपुर वार्ड नंबर 13 से भैंस और एक भैंस का बच्चा चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। साथ ही मवेशी लौटाने के एवज में फिरौती स्वरूप 45 हजार रुपये मांगे जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में पीड़ित मवेशी मालिक दयानंद चौधरी ने पलासी थाना में दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में मो. सलमान व मो. जाहिद, दोनों साकिन चहटपुर, टोला श्रीपुर को आरोपित किया गया है। घटना बीते 14 मार्च के देर रात की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बताया गया है। दर्ज मामले में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि अन्य दिनों की तरह बीते 14 मार्च की रात्रि वे अपनी भैंस व भैंस का बच्चा (पाड़ा) दरवाजे पर बांधा था। देर रात करीब ढाई बजे जगा तो देखा कि दरवाजे पर से भैंस व पाड़ा गायब है। खोजबीन के क्...