अररिया, अगस्त 12 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड के ब्रह्कुम्बा पंचायत के वार्ड नंबर सात में बीती रात्रि एक विशाल बरगद का पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जान माल की क्षति नही हुई हैं। घटना की बाबत मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल ने बताया कि बीती रात बारिश व तेज हवा के कारण वार्ड नंबर सात में स्थित एक विशाल बरगद का पेड़ सेफुन निशां के घर पर गिर गया। इससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है। घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल घटना स्थल पर पहुच कर पीड़ित का जायजा लिये। उन्होंने बताया कि उक्त पीड़ित का पीएम आवास योजना के तहत मकान आवंटित हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...