अररिया, जून 1 -- पलासी, (ए.सं)। नेपाल क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली बकरा नदी के जल स्तर में रविवार को कमी हुई हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। खास कर नदी के किनारे बसे लोगो में पानी को लेकर चिंता बढ़ी हुई थी। लेकिन बकरा नदी के जल स्तर घटते ही किसानों ने भी राहत की सांस ली हैं। हालांकि निचले इलाके के मकई के खेतों में पानी लगी हुई हैं। हालांकि इस बाबत सीओ सुशील कान्त सिंह ने बताया कि रविवार को बकरा नदी के जल स्तर में कमी हुई है। फिर भी प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। नदियों के जलस्तर पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...