धनबाद, जुलाई 3 -- पंचेत, प्रतिनिधि। झामुमो, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और ग्रामीणों ने बुधवार को बीसीसीएल सीवी एरिया बारह से सटे पलासिया गांव के समक्ष हंगामा किया। आंदोलन की चेतावनी भी दी। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन विस्थापित एवं ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। प्रबंधन की उदासीनता के कारण गांव के आसपास की जमीन धंस रही है। कहा कि पलासिया गांव के ग्राम थान, गांव के पचास फीट की दूरी पर मुगमा स्टेशन जाने वाले रास्ते में कई स्थानों पर दरारें पड़ गई है। आग प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जमीन से धुआं निकल रहा है। कहा कि प्रबंधन इस समस्याओं पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन होगा। मौके पर विकास भंडारी, असीत सहिस, जितेन बाउरी, गोपीन टुडू, सहदेव टुडू, राम कुमार मरांडी, तपन प्रमाणिक, जलेश्वर मुर्मू, हेमलाल मरांडी, रमेश...