नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही में इंडियन वुमन क्रिकेट टीम आई। वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम यहां कपिल के साथ सेलिब्रेट करेगी। इस दौरान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव, प्रतिका रावल और हेड कोच अमोल मजुमदार आईं। हालांकि एक स्टार जो नहीं आई थीं वो थीं स्मृति मंधाना।पलाश मुच्छल से टूटी शादी बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्मृति की म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी टूटी है। तो पता नहीं कि इसी वजह से या किसी और वजह से वह शो में नहीं आई हैं। लेकिन सबने उन्हें मिस किया।हरमनप्रीत और जेमिमा ने किया स्मृति का जिक्र शो का प्रोमो जो सामने आया है उसमें कपिल, हरमनप्रीत के भांगड़ा मोमेंट की बात करते हैं जो उन्होंने ट्रॉफी लिफ्ट करने से पहले ...