साहिबगंज, अप्रैल 10 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड में पलाश(जेएसएलपीएस) की ओर से पलाश सामग्रियों का डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र एवं पलाश आजीविका पुस्तकालय का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। उद्घाटन राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नीतिश कुमार सिंह(नॉन-फॉर्म), पलाश के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। डिस्प्ले सह बिक्री केंद्र के माध्यम से बोरियो प्रखंड की सखी मंडलों की दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को एक स्थायी मंच प्राप्त होगा। मौके पर टीएसओ, लाईवलीहुड के डीएम अनिरूद्ध कुमार, डीएम राजेन्द्र कुमार, राजेश राय, बीपीएम महेश्वर उरांव, चांद बाबू अकरम, डीएल मिश्रा आदि थे। स्कूल भवन का उद्घाटन,गुणवत्ता शिक्षा मिलेगी तालझारी। प्रखंड क्षेत्र के बांसकोला संथाली में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसकोला संथाली में नवनिर्म...