नई दिल्ली, जनवरी 23 -- स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल नेगेटिव वजह से काफी चर्चा में हैं। अब हाल ही में पलाश पर 40 लाख के फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। इस खबर के वायरल होने के बाद पलाश ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है।क्या बोले पलाश पलाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों पर मैं कहना चाहूंगा कि ये सब बकवास है और गलत है। मेरी इमेज खराब करने के लिए मुझपर ये आरोप लगाए गए हैं। मेरे वकील इस मैटर को देख रहे हैं और अब पूरे लीगल तरीके से इसे हैंडल किया जाएगा।'किसने और क्या आरोप लगाया था बता दें कि पलाश के खिलाफ सांगली में 40 लाख रुपये की फाइनेंशियली धोखाधड़ी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, विज्ञान माने ने मंगलवार को शिकायत...