नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैंने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला लिया है। मेरे लिए यह समय बेहद कठिन रहा है क्योंकि मैंने लोगों को बिना वजह और बिना आधार की अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया देते हुए देखा है। उन बातों पर जो मेरे लिए बेहद पर्सनल और प्योर रही हैं।''मैं इसे गरिमा के साथ संभालूंगा' पलाश ने आगे लिखा, 'ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। मैं इसे गरिमा के साथ संभालूंगा और मुझे उम्मीद है कि हम एक समाज के रूप में किसी के बारे में निर्णय लेने से पहले सोचें खासकर तब जब बातें अफवाह हों और अज्ञात सोर्स पर आधारित हों क्योंकि हमारे शब्द कई बार ऐसे घाव दे जाते हैं जिन्हें हम समझ भ...