नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सोशल मीडिया पर क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई दावा कर रहा है कि स्मृति के पिता की बिगड़ती सेहत के चलते यह शादी स्थगित हुई है, तो किसी का कहना है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है। इन अफवाहों का कोई ठोस आधार नहीं है, लेकिन कयासों का सिलसिला जारी है, और इसी बीच पलाश की चचेरी बहन ने अब उनका बचाव किया है।कजिन ने किया पलाश का बचाव स्मृति और पलाश की शादी टलने पर नीति टाक (पलाश की चचेरी बहन) ने कहा है कि लोग अफवाहों के आधार पर उनके बारे में राय न बनाएं। इस पूरी कहानी में नया मोड़ तब आया जब मैरी डी'कोस्टा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि ये पलाश के साथ उनकी निजी बातचीत है। हालाँकि अकाउंट और उसकी ...