सिमडेगा, जून 14 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस द्वारा वित्तपोषित एवं कोलेबिरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के संचालन में आज पलाश दीदी कैफेटेरिया का शुभारंभ किया गया। कैफेटेरिया का उद्घाटन प्रमुख दुतानी हेंब्रम एवं बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रमुख ने कहा कि यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगी। बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने कहा कि जेएसएलपीएस महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार भी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल महिलाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि मोटे अनाज के उपभोग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी और इससे कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। पलाश दीदी कैफेटेरिया में आगंतुकों को रागी...