प्रयागराज, नवम्बर 30 -- आयुर्वेद के माध्यम से गर्भाशय कैंसर का सफल उपचार करने में फाफामऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. संतोष दुबे ने सफलता पाई है। इस बारे में रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. संतोष ने दावा किया कि गर्भाशय कैंसर का उपचार पलाश क्षार विधि के जरिए किया गया। कुंडा की रहने वाली 55 वर्षीय महिला को दो साल से कैंसर की परेशानी थी। उनका पलाश क्षार विधि से उपचार किया। मरीज की स्थिति अब सामान्य है। पलाश में एंटीकैंसरस, एंटी आक्सीडेंट, फ्री रेडिकल स्कैवेंजिग के यौगिक मौजूद हैं, जो ट्यूमर व घाव के उपचार में सहायक होता है। डॉ. भरत नायक ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज आयुर्वेद में संभव है, बशर्ते मरीज समय रहते आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लें। संचालन डॉ. अवनीश पाण्डेय ने किया। डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. ओपी मिश्रा, ड...