गिरडीह, मार्च 8 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों झारखंड के राजकीय पुष्प पलाश के फूलों से क्षेत्र में रौनक आ गई है। वातारवरण में पलाश के बड़े बड़े लाल-लाल फूल से प्रकृति ने सुंदरता में चार-चांद लगा दिया है। ज्ञात हो कि झारखंड के राजकीय पेड़ पलाश के फूलों से भी ग्रामीण क्षेत्रों में होली खेली जाती है। इस बाबत सकलदेव मिर्धा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पलाश के फूलों से रंग बनाये जाते हैं और पिचकारियों में भरकर होली खेली जाती है। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार बस आने ही वाला है और बाजार रंगों और गुलालों सज गया है। कहा कि जंगलों में उगने वाले पलाश के फूल हर साल बिना कैलेंडर देखे ही होली का एलान कर देते हैं। जैसे ही ये फूल पेड़ों पर खिलते हैं, लोग समझ जाते हैं कि अब होली का त्योहार नजदीक आ गया है।

हिंद...