रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिलासपुर रोड स्थित एक कॉलेज में मंगलवार को आयोजित पलाश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज में पलाश एकेडमी ने जीत लिया। खालसा क्लब को 10 रन से हराकर पलाश एकेडमी ने ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पलाश एकेडमी ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में खालसा क्लब की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर 10 ओवर में 183 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले फईद को मैन ऑफ द मैच और आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सौरभ राय, सीके शर्मा, संजय समर लोध, सांतनु मुखर्जी, ...