जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के पास एनएच-33 पर बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार सवार युवक ने पलाशबनी के मुखिया पति सुफल सिंह पर पिस्तौल तान दी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए युवक को दबोचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एमजीएम थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक और उसके साथी को थाना ले गई। पकड़े गए युवक का नाम राजा सिंह है और वह डिमना रोड का रहने वाला है। वहीं, राजा के साथी राहुल कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में सुफल सिंह ने बताया कि वह अपने साथी अनील सिंह और महेश गोराई के साथ बोलेरो में जा रहे थे। भिलाई पहाड़ी के पास बोलेरो को मोड़ने के लिए क्रॉसिंग पर रुके थे। इतने में पीछे से काले रंग की कार आई और जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगी। सड़क पर अन्य वाहनों की आ...