जमुई, नवम्बर 13 -- झाझा, निज संवाददाता शुक्रवार,यानि कल ही यह तय हो जाएगा कि जमुई जिले की चार विधान सभाओं के मालिक मतदाताओं ने अगले पांच साल के लिए किन्हें अपने इलाके की नुमाइंदगी की कमान सौंपी है। नवनिर्वाचित माननीयों के समक्ष वोटरों द्वारा उन पर जताए गए भरोसे की कसौटी पर खरा उतरना होगा। वैसे तो चारों विस क्षेत्र के लोगों की कई तरह की स्थानीय समस्याएं भी हैं जिनका समाधान वे अपने विधायक से चाहेंगे। किंतु इससे परे,जमुई जिले भर की कुछ ऐसी बड़ी कॉमन समस्याएं भी हैं जो चारों विस में बसे करीब 80 फीसदी परिवारों से जुड़ी हैं। लोगों की जो बड़ी व कॉमन समस्याओं निपटना माननीयों के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है,उनमें पलायन,रोजगार,उद्योग व उच्च शिक्षा के संसाधनों की सुलभता है। अच्छी व संतोष की बात यह कि सूबे के सत्तापक्ष एवं विपक्ष दोनों ने काफी देर से ...