टिहरी, सितम्बर 16 -- हिमोत्थन एवं टाटा ट्रस्ट की गठित हिम विकास स्वायत्त सहकारिता जड़ीपानी की 12वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गयी। 20 गांवों से 111 स्वयं सहायता समूहों के 1039 सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में नवगठित कार्यकरणी को शपथ दिलाते हुए समूह की महिलाओं को लाभांश वितरण किया गया। चम्बा ब्लाक के जड़ीपानी में हिमोत्थन एवं टाटा ट्रस्ट द्वारा गठित हिम विकास स्वायत्त सहकारिता की 12वीं आम बैठक की शुरुआत टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने हिम विकास स्वायत्त सहकारिता जड़ीपानी की नव गठित कार्यकारणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। उन्होंने सहकारिता से जुड़े समूह की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूह की महिलाओं ने स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका अर्जित कर अपने को आर्थिक रूप से मजबूत कर आत्मनिर्भर ब...