टिहरी, अगस्त 17 -- जिला पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने कहा कि स्वरोजगार और पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए वह विशेष प्रयास करेंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। जिला पंचायत की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष और बोर्ड के साथ मिलकर गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर कार्य किया जाएगा। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रौतेला का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी जनता ने उन्हें दी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि भाजपा ने वोट के साथ ही प्रत्याशी की भी लूट की है। इस मौके पर कुलदीप प...