बागपत, जून 13 -- यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना जिला कार्यालय का उद्घाटन व शिवास्त्र धारण समारोह आयोजित हुआ। छपरौली में गुरुवार को रॉबिन फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना के जिला कार्यालय का संतों के मार्गदर्शन में उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय का उद्देश्य यहां के हिन्दू समाज को संगठित करना, पलायन को रोकना और सांस्कृतिक सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधन व सहयोग उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर स्वामी सूर्यदेव चैत्नीय देव, जगतगुरु गुरु मां कंचन गिरी, महंत गंगा नाथ, आचार्य स्वामी बाल योगेश्वरानंद गिरी, स्वामी दिगम्बर नाना बाबा तलवार वाले, डॉ. राधा कांत वत्स आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश गुप्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट अंतर्राष्ट...