घाटशिला, मई 5 -- डुमरिया। तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के बांकीशोल एवं कासमार गांव में बंद पड़े क्रेशर माइनिंग खोलने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं माझी बाबाओं ने एक ज्ञापन पोटका के विधायक संजीव सरदार को सौंपा।ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि बांकीशोल एवं कासमार गांव में क्रेशर माइनिंग बंद होने से क्षेत्रों के युवक-युवती को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कई गांवों के लोगों रोजगार की तलाश में अन्य राज्य का पलायन कर रहें है। इससे निजात पाने के लिए बांकीशोल एवं कासमार गांव में क्रेशर माइनिंग अबिलंम्ब खोलने की पहल विभागिय अधिकारी से बात कर किया जाय। इस पर विधायक ने कहा कि वह विभाग के अधिकारी से बातकर इसे खोलवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर बांकीशोल पंचायत के पंसस हरकुलास तियु,सुना हेम्ब्रम,ग्राम प्रधान बहादुर महत...